जय हिंद दोस्तो , GyaniBasti मे आपका स्वागत है | आपने ये तो सोचा ही होगा की Uses of C++ क्या है | यानि C++ को सीखकर किस प्रकार के एप्लीकेशन को develop किया जा सकता है | तो हम आपको इस पोस्ट में Application of C++ के बारे में बतायेंगे | जिससे आप समझ सकेंगे की Importance of C++ क्या है ? तो चलिए C++ के Real world programming examples को आज की इस पोस्ट Uses of C++ ( Application of C++ ) से समझते है |
Usages of C++
किसी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग सॉफ्टवेयर बनाने के लिए किया जाता है | इसी प्रकार Uses of C++ भी ज्यादातर सॉफ्टवेर बनाने के लिए किया जाता है | C++ का उपयोग programmer , software को develop करने के लिए करता है | जिसमे desktop application तथा system software design करने के लिए करते है | C++ language में बहुत से software बनाए गए एवं आज भी बहुत से software बनाए जा रहे है | C++ मे programmer following प्रकार के application/software develop कर सकते है |
◊ Compiler design
C++ language का use करके compiler को design किया जा सकता है | जो high-level language को low-level language मे convert करने के लिए use किया जाता है | programmer compiler को C++ मे develop कर सकते है |
◊ Gaming software design
C++ language का use करके programmer game develop कर सकते है | C++ मे बहुत से game develop किए गए है | तथा आज भी किए जा रहे है | जिन्हे बहुत से लोग अपने मनोरंजन (Time pass) के लिए खेलते है |
◊ Operating system design
C++ मे programmer operating system भी develop कर सकते है | operating system develop करने के programmer को C++ full knowledge होनी चाहिए | C++ का use कर window , mac , UNIX , Linux etc. operating मे बहुत से tool develop किए गए है |
◊ Photo edit software design
C++ का use कर programmer photo editing software develop कर सकता है | जिससे वह किसी photo को अपनी सुबिधा अनुसार edit कर सकता है |
◊ Medical & engineering software design
C++ का use कर programmer medical & engineering सम्बन्धी software develop कर सकता है | जिनका use medical & engineering के field मे किया है |
◊ Develop new language design
C++ language use करके programmer किसी new programming language को develop कर सकता है | new programming language easy coding बनाने के लिए develop की जाती है | C++ language मे develop की गई programming language Java है | तथा और भी बहुत c language बनाने मे C++ का use किया गया है |
◊ Database design
C++ का use करके programmer एक good data base design कर सकता है | data base का use हर software मे किया जाता है | data base design करने के लिए programmer और भी बहुत सी languages का use कर सकता है |
◊ Graphics software design
C++ मे graphics समबंधी software programmer develop कर सकता है | graphics software एसे software होते है , जिनमे graphical user interface provide किया जाता है |