जय हिन्द दोस्त , GyaniBasti में आपका स्वागत है | इस पोस्ट में C++ Standard Library से सम्बंधित सटीक जानकारी हम आपको देंगे | जिससे आप Standard Library का महत्त्व जान सकेंगे | यहाँ पर लाइब्रेरी के दोनों टाइप को समझाया गया है | हमे विश्वास है की आप C++ Library Tutorial की इस पोस्ट को पढ़कर अपने सवालो का जबाब पा सकेंगे |
C++ Standard Library
C++ Standard Library को समझकर आप C++ लैंग्वेज को आसानी से समझ सकते है | ठीक वैसे ही जैसे किसी अन्य language को समझने से पहले उसकी Library को समझना पड़ता है | इसलिए जब भी हम कोई programming language या अन्य किसी लैंग्वेज ( हिंदी ,अंग्रेजी ) का अध्यन करते है | तो हमे उस language की library के बारे पता होना चाहिए | जिससे उस language को समझना आसान हो जाता है | इसकी लाइब्रेरी में mostly , C library को कॉपी किया गया है | लेकिन Security को ध्यान में रखते हुए C++ की library में कुछ Major Difference किये गए है |
C++ की library को Following 2 parts मे divide किया गया है –
[ 1 ] – Stander Function Library
यह library सामान्य रूप से या commonly used function से मिलकर बनती है | इस library के function को mostly C-language से लिया गया है | Stander function library को following categories मे divide किया गया है –
♦ Input-output
♦ String and Character Handling
♦ Mathematical
♦ Time-date and localization
♦ Dynamic allocation
♦ Miscellaneous
♦ Wide-Character Function
[ 2 ] – Object-Oriented Class Library
Object-Oriented class library मे set of the class defines होती है | जिसमे input, output, string text, manipulation तथा programming के लिए सभी common activity के function available होते है | जो की following है –
♦ The Standard C++ I/O ( Input Output ) Classes
♦ The String Class
♦ The Numeric Classes
♦ The STL ( Stander Template Library ) Compile Classes
♦ The STL ( Stander Template Library ) Function Object
♦ The STL ( Stander Template Library ) Algorithms
♦ The STL ( Stander Template Library ) Iterators
♦ The STL ( Stander Template Library ) Allocators
♦ The Localization Library
♦ Exception Handling Classes
♦ Miscellaneous Support Library