Java Environment ( What is JRE and JDK in Hindi)

जय हिन्द दोस्त , GyaniBasti में आपका स्वागत है | इस पोस्ट में What is Java Environment तथा JRE and JDK in hindi से सम्बंधित सटीक जानकारी हम आपको देंगे | जो की इंटरव्यू में भी पूछी जा सकती है | यहाँ पर दोनों Difference between JDK and JRE  को समझाया गया है | हमे विश्वास है की आप Java Environment की इस पोस्ट को पढ़कर अपने सवालो का जबाब पा सकेंगे |

Java Environment

जब प्रोग्रामर किसी एप्लीकेशन को डेवेलप करता है तो वह अपने कोड में कई प्रकार की Predefined Classes का उपयोग करता है जो जावा एनवायरनमेंट में एकत्रित रहती है | तो वह प्रोग्रामर अपनी जरुरत के हिशाब से जावा एनवायरनमेंट के अंतर्गत आने वाले JRE और JDK का उपयोग करता है |

◊ JRE  ( Java Run-Time Environment )

यहाँ पर JRE का पूरा नाम Java Run-Time Environment है | जिसका अर्थ है की यदि प्रोग्रामर जावा एनवायरनमेंट के सिर्फ रन-टाइम एनवायरनमेंट का उपयोग करना चाहता है , तो वह JRE का उपयोग कर सकता है | यह JVM और Java Library ( API ) का Combination होता है |
यहाँ पर Java Library ( API ) एक प्रकार की स्टोरेज होती है जहाँ पर Packages के अन्दर उनसे related Predefined Classes Store रहती है , जिनका उपयोग प्रोग्रामर अपने कोड में करता है | एवं JVM एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा होता है जिसके विषय में सम्पूर्ण जानकारी हम आपको next post में देंगे |
तो हम कह सकते है की ⇒ JRE = JVM + API

◊ JDK ( Java Development Kit )

यहाँ पर JDK का पूरा नाम Java Development Kit होता है | जिसका अर्थ है की यदि प्रोग्रामर जावा एनवायरनमेंट के किसी भी प्रकार का कोई एप्लीकेशन डेवेलोप करना चाहता है , तो वह JDK का उपयोग कर सकता है | यह JVM , Java Library ( API ) तथा Development Tools का Combination होता है |
यहाँ पर Development Tools में ऐसी commands दी गयी होती है , जो किसी जावा एप्लीकेशन को डेवेलोप करने में अति महत्वपूर्ण होती है |
तो हम कह सकते है की ⇒ JDK = JRE ( JVM + API ) + DEVELOPMENT TOOLS

♠ Conclusion ♠

ये थी Java Environment की कुछ बेसिक जानकारी | जिसमे हमने JRE और JDK के कुछ छोटे-छोटे अंतर को समझा | अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरूर करें और साथ ही अगर आप ऐसी ही Knowledgeable Post और भी पड़ना चाहते हैं तो हमें SUBSCRIBE करें | साथ ही अगर आप किसी टॉपिक की सटीक जानकारी चाहते है तो , हमें Comment में अपना टॉपिक लिखें।
धन्यबाद …

About Author

Leave a Comment