C++ Standard Library

जय हिन्द दोस्त , GyaniBasti में आपका स्वागत है | इस पोस्ट में C++ Standard Library से सम्बंधित सटीक जानकारी हम आपको देंगे | जिससे आप Standard Library का महत्त्व जान सकेंगे | यहाँ पर लाइब्रेरी के दोनों टाइप को समझाया गया है | हमे विश्वास है की आप C++ Library Tutorial की इस पोस्ट को पढ़कर अपने सवालो का जबाब पा सकेंगे |

C++ Standard Library

C++ Standard Library को समझकर आप C++ लैंग्वेज को आसानी से समझ सकते है | ठीक वैसे ही जैसे किसी अन्य language को समझने से पहले उसकी Library को समझना पड़ता है | इसलिए जब भी हम कोई programming language या अन्य किसी लैंग्वेज ( हिंदी ,अंग्रेजी ) का अध्यन करते है | तो हमे उस language की library के बारे पता होना चाहिए | जिससे उस language को समझना आसान हो जाता है | इसकी लाइब्रेरी में mostly , C library को कॉपी किया गया है | लेकिन Security को ध्यान में रखते हुए C++ की library में कुछ Major Difference किये गए है |

C++ की library को Following 2 parts मे divide किया गया है –

[ 1 ] – Stander Function Library

यह library सामान्य रूप से या commonly used function से मिलकर बनती है | इस library के function को mostly C-language से लिया गया है | Stander function library को following categories मे divide किया गया है –

♦ Input-output
♦ String and Character Handling
♦ Mathematical
♦ Time-date and localization
♦ Dynamic allocation
♦ Miscellaneous
♦ Wide-Character Function

[ 2 ] – Object-Oriented Class Library

Object-Oriented class library मे set of the class defines होती है | जिसमे input, output, string text, manipulation तथा programming के लिए सभी common activity के function available होते है | जो की following है –

♦ The Standard C++ I/O ( Input Output ) Classes
♦ The String Class
♦ The Numeric Classes
♦ The STL ( Stander Template Library ) Compile Classes
♦ The STL ( Stander Template Library ) Function Object
♦ The STL ( Stander Template Library ) Algorithms
♦ The STL ( Stander Template Library ) Iterators
♦ The STL ( Stander Template Library ) Allocators
♦ The Localization Library
♦ Exception Handling Classes
♦ Miscellaneous Support Library

♠ Conclusion ♠

ये थी C++ Standard Library की कुछ बेसिक जानकारी | जिसमे हमने Stander Function Library और Object-Oriented Class Library के कुछ Functions को समझा | अगर आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपनों के साथ शेयर जरूर करें और साथ ही आप ऐसी ही Knowledgeable Post और भी पड़ना चाहते हैं तो हमें SUBSCRIBE करें | साथ ही अगर आप किसी टॉपिक की सटीक जानकारी चाहते है तो , हमें Comment में अपना टॉपिक लिखें।
धन्यबाद …

About Author

7 thoughts on “C++ Standard Library”

Leave a Comment