नमस्कार .. आज की इस पोस्ट में हम आपको आमदनी का एक सोर्स बताएंगे । जो कि UPI पर आधारित एक एप्प है । अच्छे तरीके से समझने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें |
चलिए शुरुआत करते है इतिहास से …
देवदुत एप्प – डिजिटल पेमेंट्स और ई-सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में रजिस्टर है। इसे 29 जुलाई 2019 को पुणे में ” विश्वास सोलंकी जी ” द्वारा लॉन्च किया गया है। देवदुत ! गूगल पे , फ़ोन पे जैसा ही UPI पर आधारित एप्लिकेशन हैं, इससे आप वो सभी काम कर सकते है जो गूगल पे , फ़ोन पे आदि से करते है। इस एप्प का उद्देश्य आपको कैशलेस बनाना है | देवदूत एप्प का भी एक QR Code होता है जो IndusInd Bank द्वारा संचालित है |
OFFICE ADDRESS
DEVDUT DIGITAL PAYMENTS AND E SERVICES PRIVATE LIMITED,
Survey No. 55/13/1. Sona Garden, Swapnil tower, First floor, Office No. 101,near Sai mandir, Nawle Bridge, Wadgaon, Pune City, Pune 411 041, Maharashtra, India.
CIN : U72900PN2019PTC185734
Contact
Privacy Policy
Terms & Conditions
देवदूत एप्प आपको निम्नलिखित सुविधाएँ देता है ..
- Online Shopping
- Billing and Inventory
- Recharges (Mobile, DTH etc.)
- Advertising
- Bookings (Hotel, Bus, Train &Flight)
- UPI Payments with QR code & Wallet
- Virtual Local Shop Market
- Vendor Billing Inventory
- And many other tasks that are done by other UPI based applications.
अब बात ये आती है की जब ये सभी सुविधाएँ हमें गूगल पे , फ़ोन पे आदि में मिल रहीं है तो हम देवदूत एप्लीकेशन का उपयोग क्यूँ करें ?
चलिए इस क्यूँ का उत्तर समझते है ..
इस एप्लीकेशन को उपयोग करने का मुख्य कारण 24 Mudra की है | 24 Mudra, देवदूत एप्प को को बढ़ावा देने के लिए या प्रमोट करने के लिए बनायीं गयी एक वेबसाइट तथा ऐप है जो आसानी से आपको गूगल प्लेस्टोर पे मिल जाएगा | 24 Mudra , देवदूत एप्प की मार्केटिंग करती है और आपको कई प्रकार से इनकम देती है | ताकि इसका देवदूत एप्प को बढ़ावा देने यानि प्रमोट करने का उद्देश्य पूरा हो सके |
चलिए समझते है .. कैसे ?
आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है , जोकि बिलकुल फ्री है |
रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास रिफरेन्स आईडी होना बहुत जरूरी है |
रजिस्टर करने के लिए नीचे लिखे Click Here पर क्लिक करें | जिसपर क्लिक करने से रिफरेन्स आईडी आटोमेटिक फिल हो जाएगी –
Click Here
इसके बाद क्लब मेम्बरशिप लेनी होगी , जिसके पैकेज निम्न है |
Rs. 501 , Rs. 2500 , Rs. 5000 , Rs. 10000 , Rs. 25000
आप जिस पैकेज से मेम्बरशिप लेना चाहते है , उस पैकेज की पेमेंट Credit Card / Debit Card , Net Banking , and UPI Payment से कर सकते है |
मान लेते है आपने 501 रूपये से मेम्बरशिप ली , तो आपको क्या फायदा होगा |
चलिए फायदे समझते है .. कितने और कैसे ?
पहला फायदा – आपको 1500 रूपये का रिवॉर्ड कूपन के रूप में मिलेगा | जिसका उपयोग आप रिचार्ज , बिल पे , टिकेट बुकिंग आदि पेमेंट में कर सकते है |
दूसरा फायदा – अब आप किसी को भी यह एप्प रेफ़र करते है या भेजते है और वह जितने रूपये की मेम्बरशिप लेगा , उसका 50% रूपये आपके द्वारा दिए गये बैंक एकाउंट में आएंगे | यानि आपने जिसे यह एप्प रेफेर किया और वह 501 रूपये से मेम्बरशिप लेता है तो आपको 250 रूपये की डायरेक्ट इनकम होगी |
तीसरा फायदा – आपने जिसे ज्वाइन कराया और वो बंदा किसी दुसरे को ज्वाइन कराता है तो वह जितने रूपये की मेम्बरशिप लेगा , उसका 2% रूपये आपके द्वारा दिए गये बैंक एकाउंट में आएंगे | और यह फायदा सिर्फ उसतक ख़तम नहीं होता है बल्कि यह 2% इनकम 25 लेवल तक मिलेगी | ये 2% रुपये सुनने में बहुत कम है लेकिन 25 लेवल तक पहुँचते पहुुँचते ये लाखों में बदल जाते है |
चौथा फायदा – माना की आपने 501 रूपये से मेम्बरशिप ली और चार लोगो को ज्वाइन कराया | उसके बाद जैसे ही आप पांचवे को ज्वाइन कराते है तो आपकी आईडी से 200 रूपये काटकर ऑटोपूल में भेज दिए जाते है और आप ऑटोपूल में एंटर हो जाते है | जिससे आपकी ऑटोपूल इनकम यानि चौथा फायदा मिलना शुरू हो जाता है |
चलिए ऑटोपूल इनकम समझते है .. क्या और कैसे ?
इसमें आपको 25 लेवल तक फायदा होगा | जिसे हम एक एक लेवल से समझते है |
Level 1 – जैसे ही आपके द्वारा ज्वाइन काराए गए कोई चार लोग ऑटोपूल में एंटर होंगे तो जैसे आपके 200 रूपये काटे गए थे ऑटोपूल में एंटर होने पर वैसे ही उनके भी 200 – 200 रूपये काटे जायेंगे और टोटल 200*4 = 800 रूपये हो जायेंगे | अब इन 800 रुपयों में से 400 रूपये सीधे आपके अकाउंट में आयेंगे और 400 रूपये ऑटोपूल के लेवल 2 के लिए भेज दिए जायेंगे |
Level 2 – इस प्रकार आप ऑटोपूल के दुसरे लेवल में आ गये | इस लेवल में भी वही प्रोसेस होगी | जैसे ही आपके द्वारा ज्वाइन काराए गए कोई चार लोग ऑटोपूल के पहले लेवल में एंटर होंगे तो जैसे आपके 400 रूपये देकर 400 रूपये काटे गए थे वैसे ही उनके भी 400 – 400 रूपये काटे जायेंगे और टोटल 400*4 = 1600 रूपये हो जायेंगे | अब इन 1600 रुपयों में से 800 रूपये सीधे आपके अकाउंट में आयेंगे और 800 ऑटोपूल के लेवल 3 के लिए भेज दिए जायेंगे |
Level 3 – इस प्रकार आप ऑटोपूल के दुसरे लेवल में आ गये | इस लेवल में भी वही प्रोसेस होगी | जैसे ही आपके द्वारा ज्वाइन काराए गए कोई चार लोग ऑटोपूल के दुसरे लेवल में एंटर होंगे तो जैसे आपके 800 रूपये देकर 800 रूपये काटे गए थे वैसे ही उनके भी 800 – 800 रूपये काटे जायेंगे और टोटल 800*4 = 3200 रूपये हो जायेंगे | अब इन 3200 रुपयों में से 1600 रूपये सीधे आपके अकाउंट में आयेंगे और 1600 ऑटोपूल के लेवल 4 के लिए भेज दिए जायेंगे |
यही प्रोसेस 24 लेवल तक चलेगी | लेवल 24 में पहुचने पर 4 करोड़ 81 लाख से ऊपर की इनकम आपको मिलेगी |
OPENION :
मान लो आपने 500 रूपये से ज्वाइन किया | तो आपको 1500 रूपये का कैशबैक वैसे भी फ्री मिलने बाला है यानि देवदूत एप्प का उपयोग मात्र करने से आपको 1500-500 = 1000 रूपये का फायदा वैसे भी बिना कुछ किये होना है |
अब अगर आप सिर्फ 2 लोगों को ज्वाइन करते है तो आपने जो 500 रूपये लगाये है , वो भी आपके वापस आ गये और 1500 रूपये का कैशबैक पूरा पूरा फ्री मिल गया |
किसी भी प्रकार से कोई नुक्सान हुआ ? बिलकुल नहीं हुआ |
लेकिन यदि आप सिर्फ 5 बन्दों को ज्वाइन करा कर ऑटोपूल इनकम में प्रवेश कर गये और उन लोगों के अन्दर भी ऑटोपूल इनकम में प्रवेश करने का जज्बा हुआ | तो मै सिर्फ इतना कहूँगा की आप उम्मीद से ज्यादा रुपया कमाएंगे वो भी बिना कुछ किये |
PROCESS :
Step 01 – नीचे लिखे Click Here बटन पर क्लिक करके रजिस्टर करें |
“ CLICK HERE “
Step 02 – मेनू पर दिए गए पैकेज पर क्लिक करके अपना पैकेज चुने | और Credit Card / Debit Card , Net Banking , and UPI Payment में से किसी से भी पेमेंट करें |
Step 03 – मेनू पर दिए गए बैंक डिटेल को भरें ताकि आपकी इनकम उस बैंक में आ सके |
HELP :
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए या किसी भी प्रकार की भ्रम की स्थिति ( Confusion ) को दूर करने के लिए नीचे लिखे GO to My fb Page बटन पर क्लिक करके मेरे फेसबुक पेज पर जाये और डायरेक्ट मैसेज करें | वहां मै आपके सभी मैसेज का उत्तर जल्दी से सकूंगा |
“ GO to My fb Page “
Conclusion :
इसमें हमने आपको देवदूत एप्प के बारे में पूरी जानकारी दी | आशा करते है आपको इस एप्प के क्या फायेदे है ? समझ आया होगा | अगर अब भी आपका कोई सवाल है तो कृपया कमेंट सेक्शन में पूछे | इसी प्रकार की पोस्ट को पाते रहने के लिए Notification ऑन करें और वेबसाइट को Subscribe करें |
धन्यबाद ..