Java Development Tools / Commands

जैसा की हमने अपनी पिछली पोस्ट Java Environment में जाना की JDK और JRE क्या होता है ? तो Java Development , JDK का ही एक पार्ट होता है | तो अभी तक अगर आपने Java Environment की पोस्ट को न पढ़ा हो तो , इस पोस्ट में बताये जाने बाले Java Development Tools / Commands को अच्छे से समझने के लिए Java Environment की पोस्ट को जरूर पढें |

Java Development Tools

यह Java Development Kit के अंतर्गत आने बाला एक पार्ट होता है जिसे Java Development Tools या Commands कहते है | इसमें अलग – अलग टाइप की एप्लीकेशन को डेवेलोप करने के लिए कुछ टूल्स अवेलेबल होते है | जिनका उपयोग प्रोग्रामर किसी सॉफ्टवेर को डेवेलोप करने के लिए करता है |
Java Development Tools या Commands निम्नलिखित है –

[ 1 ] Applet Viewer –

इसके द्वारा जावा एप्लेट को देखा तथा execute किया जा सकता है | यहाँ पर जावा एप्लेट की बात की गयी तो हम आपको बता दें की जावा एप्लेट एक एप्लेट टाइप का ही प्रोग्राम होता है जिसे हम विस्तार पूर्वक आगे पढ़ेंगे |

[ 2 ] Java –

Java Development की इस command का उपयोग java application को execute करने के लिए किया जाता है | यही वो tool या command है जिससे JVM execute होता है |

[ 3 ] Javac –

यह एक compiler होता है | इसका काम जावा source code को यानि डॉट जावा फाइल को byte code में यानि डॉट क्लास फाइल में कन्वर्ट करना होता है | यहां पर source code में अगर कोई bugs या errors होती है तो इसे byte code में convert नहीं किया जायेगा जबतक source code error free नहीं हो जाता तबतक |

[ 4 ] Javap –

JDK के अंतर्गत आने बाले Development Tools का यह एक Profiler होता है | यह जावा प्रोग्राम का description generate करता है |

[ 5 ] JDB –

यहाँ एक debugger होता है | इसी के द्वारा program में errors को find किया जाता है |

⇒ एक text editor से java program type करते है जो source code होता है , इसे compile करके .class ( डॉट क्लास ) फाइल बनाते है जो byte code होता है | इसे JVM द्वारा execute कर लिया जाता है |

♠ Conclusion ♠

ये कुछ tools थे जिनकी command के द्वारा इनका उपयोग किसी प्रोग्राम को execute करने के लिए करते है | हम आशा करते है आपको समझ आये होंगे | फिरभी यदि कोई सवाल है तो हमे कमेंट में लिखे , हम उसका उत्तर आपको अवश्य देंगे | साथ ही ऐसी ही Knowledgeable Post पढ़ते रहने के लिए हमें SUBSCRIBE करें |
धन्यबाद …

About Author

Leave a Comment