आप सभी लोंगो ने WiFi का इस्तेमाल किया ही होगा साथ ही आपने बहुत सारे मोबाइल Networks का भी इस्तेमाल किया होगा। WiFi से आपको बहुत ही अच्छी Network Speed मिलती होगी है न, ये तो ठीक है लेकिन अगर मैं कहूँ की एक ऐसी टेक्नॉलजी है जो आपको WiFi से 100 ज्यादा अच्छी Speed देगी। जिसके जरिये आप इंटरनेट को और भी जल्दी और आसानी से एक्सेस कर पाएंगे और साथ ही आप High Quality File कुछ ही second में download या upload कर पायेंगे और इस टेक्नॉलजी का नाम है LiFi , तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की LiFi क्या है और कैसे काम करता है।
सबसे पहले हम जानते है की LiFi का पूरा नाम क्या होता है LiFi का पूरा नाम Light Fidelity होता है LiFi अविष्कार ऐडिनबर्ग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हेराल्ड हास 2011 में किया था LiFi एक wireless टेक्नॉलजी है ये टेक्नॉलजी WiFi की तरह ही एक और नई टेक्नॉलजी है WiFi में रेडिओ फ्रीक्वेंसी के आधार पर डाटा ट्रांसमिशन होता है लेकिन इस टेक्नॉलजी में लाइट यानि की प्रकाश का इस्तेमाल किया जाता है ये टेक्नोलॉजी WiFi से 100 गुना ज्यादा fast डाटा को ट्रांसफर या कहें आदान-प्रदान करने की क्षमता है। ये एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो इंटरनेट पूरी तरह बदल कर देगा ये आने वाले समय में बहुत ही स्मार्ट टेक्नोलॉजी होने वाली है। जब ये टेक्नोलॉजी आ जाएगी तब आप एक LED बल्ब के नीचे खड़े होकर आप बड़ी से बड़ी files को कुछ ही सेकण्ड्स में download या अपलोड कर पाएंगे।
LiFi कैसे काम करता है –
LiFi एक High-Speed Optical Wireless Technology जिसमे light के द्वारा डाटा ट्रांसफर होता है जहाँ पर डाटा का इस्तेमाल करना होता है वहाँ LED बल्ब का उपयोग किया जाता है। चलिए मैं आपको एक example देता हुँ आपने टीवी का रिमोट तो देखा ही होगा उसके जरिये आप टीवी को कण्ट्रोल कर पाते हो लेकिन अपने ये भी देखा होगा की रिमोट में एक बल्ब भी लगा होता है जिसके द्वारा वह कंनेक्ट होता है और काम करता है मैं आपको बता दूँ वो LED बल्ब जलता भी है लेकिन हमारी human eyes बल्ब को on-off होता नहीं देख सकती है पर ये Photo Director के द्वारा देखा जा सकता है ठीक इसी प्रकार LiFi भी काम करता है इसमें में LED बल्ब का उसे किया जाता है।
LiFi के फायदे –
1- LiFi fast डाटा ट्रांसमिशन टेक्नोलॉजी जिससे आप बड़ी से बड़ी डाटा files को कुछ सेकण्ड्स में ट्रांसफर कर सकते है।
2- अगर हम security की बात करे तो ये ज्यादा secure है क्योकि इसमें डाटा ट्रांसमिशन light का उपयोग किया जाता है। और light किसी दीवार के आर – पार नहीं जा सकती है इस लिए कोई और व्यक्ति आपके इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
3- LiFi को आप कहीं पर भी बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकते है जहाँ पर भी लाइट उपलब्ध आप इसका उपयोग कर सकते है। और light आपको सभी जगह देखने को मिल जाएगी।
LiFi के नुक्सान –
1- LiFi को आप एक ही जगह या एक room में इस्तेमाल कर सकते है क्योकि टेक्नोलॉजी light पर depend है और light किसी दीवार के आर – पार नहीं जा सकती है।
2- आप बिना light के इसका उपयोग नहीं कर पाओगे क्योंकि ये light based टेक्नोलॉजी है। तो इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको light की जरुरत पड़ेगी।
3- Sunlight यानि की सूरज की रोशनी की वजह से इंटरनेट स्पीड में समस्या हो सकती है।
तो दोस्त ये थी थोड़ी सी जानकारी LiFi के बारे में मुझे उम्मीद है की आपको ये जानकारी सही लगी होगी अगर आपको कोई भी समस्या होती है इस पोस्ट से सम्बंधित तो आप हमसे पूँछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी अगर आयी है तो इसे अभी अपने मित्रों के साथ जरूर शेयर करे। और हाँ इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल , सुझाव, शिकायत हो तो आप हमे कमेंट कर सकते है हम आपको जरूर रिप्लाई देंगे